गार्गी मामला : दो और गिरफ्तार

1

दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में पिछले हफ्ते सांस्कृतिक उत्सव के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में बुधवार को 18 से 25 साल की उम्र के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला 22 वर्षीय स्नातक है और दूसरा 19 साल का युवक है। वह

दिल्ली की एक कंपनी में टेली कॉलर के तौर पर काम करता है। छह फरवरी को गार्गी कॉलेज में सांस्कृतिक उत्सव के दौरान कुछ पुरुष परिसर में आ गए थे और छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की थी। छात्राओं का दावा है कि जब घटना हुई तब सुरक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने हुए थे।यह घटना तब सामने आई जब कुछ छात्राओं ने इंस्टाग्राम पर आप बीती सुनाई।