विपक्षी एनपीएफ ने नगालैंड सरकार से नगा शांति वार्ता पर रुख स्पष्ट करने को कहा

0

नगालैंड में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) पर बरसते हुए विपक्षी नगा पीपुल्स फ्रंट (पीडीए) ने सरकार पर नगा शांति वार्ता की स्थिति पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और सरकार से इस विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की।

विधानसभा में 17 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन दिए गए राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करते हुए एनपीएफ विधायक इमकोंग एल इमचेन ने शुक्रवार को सदन में कहा कि राज्य सरकार केंद्र एवं नगा राजनीतिक समूहों के बीच वार्ता पर जनता के बीच भ्रम पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल आर. एन. रवि ने सदस्यों को दिए भाषण में विरोधाभासी बातें कहीं। एक तरफ उन्होंने कहा कि वार्ता “संपन्न” हो गई है और दूसरी तरफ वार्ता के “सफल समापन” के लिए हर किसी का समर्थन मांगा। इमचेन ने राज्य सरकार से यह स्पष्ट करने की अपील की कि बातचीत संपन्न हुई है या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि नगा लोग शीघ्र समाधान के इच्छुक हैं।