फिल्म ‘करण-अर्जुन’ के 25 साल पूरे, जानिए खास बातें

33

: बॉलीवुड के दबंग खान और किंग खान यानी सलमान खान और शाहरूख खान की फिल्म करण-अर्जुन को दर्शकों  आज भी काफी पसंद करते हैं। फिल्म करण-अर्जुन ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म में सलमान खान और शाहरूख खान भाई-भाई हैं, साथ ही राखी गुलजार ने फिल्म में दोनों की मां का किरदार निभाया था। फिल्म  बड़े पर्दे पर 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। तो आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ बातें।

फिल्म में सलमान और शाहरूख से पहले करण-अर्जुन का ऑफर सनी देओल और अजय देवगन को आया था।

फिल्म में काजोल का किरदार जूही चावला करने वाली था,लेकिन फिल्म काजोल की झोली में जा गिरी।

फिल्म के कई सीन्स की शुटिंग राजस्थान में हुई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म का राखी का डायलॉग ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे’ काफी फेमस है। इस डायलॉग को लोग काफी कॉमिक तरीके से भी इस्तेमाल करते हैं।

 

फिल्म का गाना राणाजी माफ करना काफी फेमस था।