प्रियंका या अनुष्का कौन होगी सत्ते पे सत्ता की लीड एक्ट्रेस?

0

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनना जा रहा है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर डायरेक्टर फराह खान की तलाश जारी है। इस बीच खबर है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा, इन दोनों एक्ट्रेस में से किसी एक को लीड एक्ट्रेस के तौर पर लिया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक सत्ते पे सत्ता के रीमेक में लीड एक्ट्रेस के रोल में अनुष्का शर्मा या फिर प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं। इससे पहले फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में कटरीना कैफ का नाम चर्चा में था। बाद में दीपिका पादुकोण को भी इस रोल में लिए जाने की खबर थी।

फिल्म में कृति सेनन का नाम भी लीड एक्ट्रेस के लिए चर्चा में रहा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति फिल्म में सेकेंड लीड हीरोइन का रोल प्ले कर सकती हैं।