दिल्ली विधानसभा से 10 मिनट की दूरी पर दिल्ली का ‘नर्क’…

0

उत्तर पूर्वी दिल्ली के बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क में लोग जीते जी नर्क जैसी सजा भुगतने को मजबूर हैं। दरअसल यहां पिछले कई महीनों से सफाई नहीं हुई, जिसकी वजह से नाले के पानी से सड़कें जलमग्न हो चुकी है, और गड्डों में भरा पानी कई लोगों की जिन्दगी लील चुका है…..लेकिन क्षेत्र के आम आदमी पार्टी से विधायक अनिल वाजपेई और इलाके के बीजेपी से निगम पार्षद रमेश गुप्ता अभी आरोप-प्रत्यारोप में ही लग रहे है।बता दें कि शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद के पास बने नाले की महीनों से साफ-सफाई नही हुई है जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर आ गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार होगा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि नाले का पानी उनके घरों के सामने भर गया है। जिससे इलाके के लोगो का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जिसकी सूद लेने वाला कोई ही नहीं है। वही दूसरी ओर इलाके के लोगो का कहना है, जलभराव के कारण इलाके में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां पनप रही है।

वही क्षेत्र की जनता की यही मांग है कि उन्हे जलभराव की इस समस्या से जल्द- जल्द निजात दिलाई जाएं।

https://www.youtube.com/watch?v=zVis27vTZX0