पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कोहली के खेल और उनकी कप्तानी पर अपनी राय रखी। जिसमें उन्होनें विराट व धोनी को लेकर एक बात कही।अफरीदी ने कहा, ‘बिना किसी शक के विराट कोहली बतौर एक खिलाड़ी मॉर्डन डे क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं। लेकिन बात जब उनकी कप्तानी की आती है, तो इस क्षेत्र में वह अभी सीख रहे हैं।’अफरीदी ने कहा, ‘इन दिनों की क्रिकेट में विराट कोहली मेरे सबसे फेविरट बैट्समैन हैं, लेकिन बात जब कप्तानी की हो, तो अभी उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। क्योंकि मेरी नजर में तो एम. एस. धोनी अभी भी बेस्ट कैप्टन हैं।’
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अफरीदी ने कहा, ‘अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई मिट्टी पर जीतना चाहती है, तो उसके बल्लेबाजों को आगे बढ़कर परफॉर्म करना होगा।’
आगे, ‘ऑस्ट्रेलिया की पिचें अब पहले जैसी उछाल भरी नहीं रह गई हैं। अब वहां पहले की अपेक्षा रन बनाना आसान है, तो ऐसे में अगर भारतीय टीम ने वहां जाकर अच्छी बल्लेबाजी की, तो निश्चित तौर वे ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दे सकते हैं।’