17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news तिवारी और अमानतुल्लाह के खिलाफ मिलीं पुलिस शिकायतें

तिवारी और अमानतुल्लाह के खिलाफ मिलीं पुलिस शिकायतें

12

सिग्नेचर ब्रिज के उदघाटन के दौरान कल शाम मचे विवाद के बाद दिल्ली पुलिस को आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। दोनों पर हाथापाई, गाली-गलौज और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप हैं।

शिकायतों के संबंध में आज सुबह जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि शिकायतों पर जांच जारी है। फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। रविवार तक यह विडियो वायरल हो रहा था कि अमानतुल्लाह खान ने स्टेज के पास खड़े मनोज तिवारी को धक्का दिया। दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा भी विडियो और फोटोग्राफ्स सामने आ रहे हैं कि जिसमें मनोज तिवारी पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। हाथ उठा रहे हैं। एक फोटो में डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) अतुल ठाकुर से उलझते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ डीसीपी के कॉलर पर हैं।Image result for तिवारी और अमानतुल्लाह,इस बाबत दोनों नेताओं के समर्थकों ने थाने में शिकायत दी हैं, जिनकी बिनाह पर उस्मानपुर और नेब सराय थाने में डीडी एंट्री दर्ज हो चुकी है। उस्मानपुर थाने में खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बता रहे विमल सिंह ने शिकायत दी है कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में आप कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर हमला किया। उन्हें उठाकर डिवाइडर के दूसरी साइड गिरा दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। एक बीजेपी कार्यकर्ता ने नेब सराय थाने में शिकायत दी है कि अमानतुल्लाह खान ने मनोज तिवारी के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।Image result for तिवारी और अमानतुल्लाह, दोनों के खिलाफ मिलीं पुलिस शिकायतेंवही कानून के जानकारों का कहना है कि वायरल विडियो में जिस तरह से दोनों नेता नजर आ रहे हैं। दोनों के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। विडियो में साफ नजर आ रहा है कि सरकारी कार्यक्रम में मनोज तिवारी जबरन स्टेज के पास पहुंच गए, जिससे सरकारी कार्यक्रम में बाधा आने की आशंका थी। स्थिति बिगड़ने की आशंका थी। इसलिए पुलिसकर्मी उन्हें स्टेज से दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं थे। फोटो में पुलिस अधिकारियों से उलझ रहे हैं। इस बिनाह पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस बनता है। मनोज तिवारी को धक्का देते नजर आ रहे अमानतुल्ला के खिलाफ भी शांति भंग करने का केस बन सकता है।