
कम उम्र में सफेद होते बाल आज एक आम समस्या बन चुके हैं। केमिकल हेयर डाई से बाल तुरंत काले तो हो जाते हैं, लेकिन लंबे समय तक इसका इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में लोग अब नेचुरल और घरेलू उपायों की ओर रुख कर रहे हैं।
आयुर्वेद में आंवला को बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, झड़ने की समस्या कम करते हैं और समय से पहले बाल सफेद होने से बचाने में मदद करते हैं। आंवला बालों में प्राकृतिक चमक भी लाता है।
ऐसे बनाएं आंवला से नेचुरल हेयर डाई
नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए 4–5 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच मेहंदी, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और जरूरत के अनुसार पानी लें। सभी चीजों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे 30 मिनट के लिए ढककर रख दें।
लगाने का तरीका
बालों को हल्का गीला करें और तैयार पेस्ट को जड़ों से लेकर पूरे बालों में लगाएं। शॉवर कैप पहनकर इसे करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। शैंपू का इस्तेमाल न करें।
जरूरी सावधानी
इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। बेहतर परिणाम के लिए डाई लगाने के बाद 24 घंटे तक शैंपू न करें। आंवला से बना यह घरेलू नुस्खा सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने और बालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। नियमित और सही इस्तेमाल से इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।













