17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, वन क्षेत्राधिकारी व उप क्षेत्राधिकारियों का वर्दी...

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, वन क्षेत्राधिकारी व उप क्षेत्राधिकारियों का वर्दी भत्ता दोगुना

5

उत्तराखंड सरकार ने वन और वन्यजीव सुरक्षा तंत्र को मजबूती देते हुए वन क्षेत्राधिकारी एवं उप वन क्षेत्राधिकारियों के वर्दी भत्ते में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की है। अब इन श्रेणी के अधिकारियों को पूर्व में दिए जाने वाले 1500 रुपये की जगह 3000 रुपये वर्दी भत्ते के रूप में प्रदान किए जाएंगे। प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सरकार के आदेश के अनुसार, वन दरोगा, वन आरक्षी और जमादार को पहले की तरह हर तीन वर्ष में एक बार वर्दी सिलकर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं उप वन क्षेत्राधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी को अब वर्दी धुलाई भत्ता 45 रुपये प्रतिमाह के स्थान पर 300 रुपये मासिक मिलेगा। इसके अतिरिक्त दरोगा, वन आरक्षी और जमादार के वर्दी धुलाई भत्ते में भी बड़े स्तर पर बढ़ोतरी की गई है, जिसे 30 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये मासिक कर दिया गया है।

वन विभाग के फील्ड स्टाफ को पहाड़ों, घने जंगलों और संवेदनशील वन क्षेत्रों में निरंतर जोखिम उठाकर ड्यूटी निभानी पड़ती है। जंगली जानवरों के हमले, वनाग्नि, भूस्खलन, प्राकृतिक आपदाएं, भारी वर्षा और बर्फबारी जैसे हालात में भी ये कर्मचारी वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। साथ ही वन तस्करों से जान-माल का खतरा हमेशा बना रहता है।

इन दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनके कार्यों को सम्मान देने के उद्देश्य से वर्दी और धुलाई भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम वन कर्मियों के कार्यकुशलता और सुरक्षा प्रबंधन में सकारात्मक प्रभाव डालेगा।