भारत बना महिला क्रिकेट विश्वविजेता, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास

7

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप अपने नाम कर लिया है। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात देकर यह गौरवपूर्ण खिताब जीता। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है — मुंबई से लेकर दिल्ली, चेन्नई से देहरादून तक सड़कों पर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार नेतृत्व में बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बेहतरीन पारियां खेलीं, जबकि गेंदबाज रेनुका ठाकुर ने अपने स्पेल से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को झकझोर दिया। टीम ने 20 साल के लंबे इंतजार के बाद यह ऐतिहासिक खिताब जीता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा यह जीत नई पीढ़ी की बेटियों के आत्मविश्वास और समर्पण का प्रतीक है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय बेटियों ने देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।

बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। टीम के स्वागत के लिए मुंबई एयरपोर्ट और दिल्ली में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।