सोने के सिक्कों से भरा जहाजसमुद्र के नीचे मिला 300 साल पुराना ख़जाना!

3

फ्लोरिडा में समुद्र तट के एक हिस्से को ‘खजाना तट’ के नाम से जाना जाता है. यहां समुद्र में पानी के अंदर कई ऐसे जहाजों के मलबे मिले हैं, जिनमें खजाना छुपा था. एक बार फिर इन समुद्र के अंदर छिपे हुए जहाज़ के मलबों में छिपा खजाना मिला है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र में डूबे जहाजों के मलबों की खोजबीन करने वाली कंपनी के गोताखोरों के एक दल ने एक बड़ा खजाना खोज निकाला है. 1715 में अमेरिकी उपनिवेशों से कीमती सामान ले जाया जा रहा था, तभी एक तूफान ने स्पेनिश बेड़े को तबाह कर दिया.

उस समय से स्पेनिश जहाज के मलबे में खोया हुआ खजाना छिपा था. इसका मूल्य उनके अनुमान के अनुसार 1 मिलियन डॉलर यानी 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. 1715- फ्लीट-क्वींस ज्वेल्स एलएलसी ने इस सप्ताह घोषणा की है कि फ्लोरिडा के अटलांटिक तट के पास 1,000 से अधिक चांदी और सोने के सिक्के मिले हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे स्पेनिश उपनिवेशों में ढाले गए थे. जहां अब बोलीविया, मैक्सिको और पेरू स्थित हैं.