
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल जबसे बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा बनी हैं सुर्खियों में हैं. उनके स्ट्रगल और प्रॉपर्टी की बातों ने हर किसी को इरिटेट कर दिया है. अब तान्या के अपने घर-जिंदगी को लेकर बताए सभी झूठ के बारे में उनके ही शहर ग्वालियर के लोग भी बोलने लगे हैं. राष्ट्रीय सनातन सेवा के उपाध्यक्ष अनंत शर्मा ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
उन्होंने नाराजगी जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘ये शर्म की बात है कि तान्या ग्वालियर से हैं. इतना झूठ बोलना अच्छी बात नहीं, हम सब उनकी सच्चाई जानते हैं. उपाध्यक्ष ने कहा: वो हमारी बहन है, लेकिन पहले उन्होंने अपने चैनल पर हमारे सनातन कल्चर को दिखाया, अब वो बिग बॉस में कह रही हैं कि ये उनका फेस जनरेट करने का तरीका था. कई बड़ी-बड़ी बातें बोल रही हैं. ग्वालियर में इतना बड़ा घर है, सारी सुविधाएं हैं. मेरे इतने गार्ड्स हैं, इतने नौकर हैं. तो देखिए ग्वालियर के लोगों को सारी उनकी असलियत पता है. तो इतनी झूठी बात करके ग्वालियर का नाम खराब मत करिए. इतनी सारी चीजों से मुझे उनकी एक ही बात बुरी लगी कि सनातन के कल्चर को लेकर आप अपना ऐसा चेहरा दिखा रहे हो.