खराब मौसम के कारण केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सेवा ठप, 600 श्रद्धालु प्रभावित

3

चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं को सोमवार को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। खराब मौसम और घने कोहरे के चलते दिनभर हेलिकॉप्टर सेवाएं बाधित रहीं। नतीजतन करीब 600 यात्रियों के टिकट रद्द करने पड़े।

सोमवार सुबह से ही केदारघाटी से लेकर केदारनाथ धाम तक घना कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के बाद भी मौसम में सुधार नहीं हुआ। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।

हेलिपैड पर लगी भीड़

गुप्तकाशी, फाटा और सेरसी स्थित सभी छह हेली कंपनियों के हेलिपैड पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। यात्रियों ने घंटों इंतजार किया, लेकिन मौसम साफ न होने के कारण एक भी उड़ान नहीं संचालित हो सकी और सभी को निराश होकर लौटना पड़ा।

हेली सेवा नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि सोमवार से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत होनी थी। इसमें ट्रांस भारत, हिमालयन, थंबी, ग्लोबल वेक्ट्रा, पवन हंस और ऐरो हेली कंपनी के हेलिकॉप्टर शामिल थे। लेकिन खराब मौसम के कारण एक भी शटल नहीं चल पाई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी उड़ानें स्थगित करनी पड़ीं।

श्रद्धालु हुए प्रभावित

हेलिकॉप्टर टिकट रद्द होने से सैकड़ों श्रद्धालुओं की यात्रा प्रभावित हुई। कई यात्री खासतौर पर सीमित समय में दर्शन करने के लिए हवाई सेवा का विकल्प चुनते हैं। ऐसे में उनका कार्यक्रम बिगड़ गया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और यात्रा से पहले मौसम की ताजा स्थिति की जानकारी लेकर ही प्रस्थान करें।