अब इंसानों की तरह ‘प्रेग्नेंट’ होंगे रोबोट, चीन तैयार कर रहा अनोखी टेक्नोलॉजी!

2

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस साल की शुरुआत से ही इतना कुछ देखने को मिल गया है कि अब कुछ भी नामुमकिन जैसा नहीं लगता. लेकिन अब चीन की एक टेक कंपनी ने ऐसा दावा किया है कि लोगों के होश उड़ गए हैं.

अब तक हम यह देखते आए हैं कि रोबोट्स और AI इंसानों की तरह बातें करने, सुनने और उनकी भावनाओं को समझने में सक्षम हो चुके हैं. लेकिन कैसा हो जब आपसे कोई कहे कि इंसानों की तरह ही अब रोबोट भी बच्चे पैदा कर सकते हैं. दरअसल, यह दावा चीनी कंपनी Kiwa Technology ने किया है.

Kiwa Technology का कहना है कि वह एक ऐसा रोबोट तैयार कर रहे हैं, जो बिल्कुल इंसानों की तरह ही प्रेग्नेंट हो सकेंगे और अपने पेट में बच्चे पालेंगे और जन्म देंगे. कंपनी का कहना है कि वह अपनी इस नई टेक्नोलॉजी पर अगले साल तक काम पूरा कर इसे मार्केट में भी उतार देंगे. अब ये खबर आग की तरह वायरल हो रही है और पूरी दुनिया के होश उड़ा रही है.

चीन की वेबसाइट ECNS.cn की रिपोर्ट की मानें तो यह दुनिया का पहला ऐसा रोबोट होने वाला है जो प्रेग्नेंट हो पाएगा. इससे पहले किसी भी कंपनी ने इस तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इस रोबोट में एक इन्क्यूबेशन पॉड और अनोखे ढंग का पेट भी लगाया जाएगा, जिसे बिल्कुल महिलाओं के गर्भ जैसा बनाया गया है. ऐसे में इस रोबोट के पेट में गर्भ ठहरने से लेकर बच्चे पैदा होने तक की पूरी प्रक्रिया होगा और यह सब AI से संभव हो पाएगा.