राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत

2

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी। इस दौरान अचानक छत गिरने से करीब 60 बच्चे मलबे के नीचे दब गए, जिससे पूरे स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देरी किए जेसीबी मशीनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कई घायल बच्चों को इलाज के लिए मनोहरथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गोविंद रानीपुरिया जयपुर से झालावाड़ के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की स्थिति जर्जर थी और इसकी जानकारी सरकार को दी जानी चाहिए थी। उन्होंने घटना की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर राहत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव के लोगों का सहयोग भी अहम साबित हो रहा है।

फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और मलबे में दबे अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और जर्जर भवनों की अनदेखी का एक और बड़ा उदाहरण बन गया है।