छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 10 लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना मुठभेड़ में ढेर

7

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी की खबर सामने आई है। शनिवार को नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना को मार गिराया गया।
यह नक्सली नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर बताया जा रहा है, जो कई गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत किस्टारम इलाके में स्थित नेशनल पार्क के जंगलों में हुई। यहां सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जंगलों में घेराबंदी के दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें एक कुख्यात नक्सली मारा गया। मौके से आतंकी गतिविधियों से जुड़ा सामान और हथियार भी बरामद किए गए हैं।

कई वारदातों में सक्रिय था सोढ़ी कन्ना

मारा गया नक्सली सोढ़ी कन्ना, किस्टारम क्षेत्र का निवासी था और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में लंबे समय से शामिल था। वह नक्सलियों की साजिशों में स्नाइपर की भूमिका निभाता था और कई बार पुलिस पर घात लगाकर हमले करने में शामिल रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे और राज्य सरकार ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

बीजापुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों की सटीक योजना और बहादुरी का परिणाम है। मारे गए नक्सली की पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो लंबे समय से वांछित था।

क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी

मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, ताकि अन्य छिपे नक्सलियों को पकड़ने या निष्क्रिय करने की कार्रवाई की जा सके। स्थानीय प्रशासन ने भी ग्रामीणों से सहयोग बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। इस मुठभेड़ को नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। सुरक्षाबलों का मनोबल इससे और ऊंचा हुआ है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और मजबूत हुई है।