
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बहुचर्चित आठ दिवसीय विदेश यात्रा के चौथे पड़ाव पर ब्राजील पहुंच चुके हैं। रियो डी जनेरियो में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जहां प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों के जरिए अपनी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया।
इस विशेष स्वागत कार्यक्रम में “ऑपरेशन सिंदूर” थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा। कलाकारों ने “ये देश नहीं मिटने दूंगा” गीत पर जोशीला नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को राष्ट्रभक्ति से भर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में चार दिन का समय बिताएंगे, जहां वह 6-7 जुलाई को होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की इन देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ताओं की भी संभावना है।
PM मोदी उठा सकते हैं ये प्रमुख मुद्दे
ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक और सामयिक मुद्दों पर भारत की भूमिका को मुखर रूप से प्रस्तुत करेंगे। माना जा रहा है कि वे शांति और सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, और वित्तीय स्थिरता जैसे विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।
ब्राजील यात्रा के बाद प्रधानमंत्री 9 जुलाई को नामीबिया रवाना होंगे, जहां वह नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। यह यात्रा प्रधानमंत्री की 8 दिन में 5 देशों की व्यापक विदेश यात्रा का हिस्सा है। इससे पहले वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का सफल दौरा कर चुके हैं। यह दौरा भारत की वैश्विक भूमिका को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।