चारधाम यात्रा पर आया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 30 मीटर नीचे गिरी कार, पांच श्रद्धालु घायल

4

उत्तराखंड के चमोली जिले में चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की कार बुधवार तड़के कर्णप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राजस्थान से यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की यह कार अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे पांच लोग घायल हो गए।

घटना सुबह करीब 4:15 बजे की है। अंधेरे और ढलान भरे रास्ते में चलते हुए कार संतुलन खो बैठी और झाड़ियों में उलटी फंसी रह गई। इस कारण वाहन सवारों को समय रहते बाहर नहीं निकाला जा सका।

पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जानें

लंगासू पुलिस चौकी को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त कार बुरी तरह लॉक हो गई थी, जिससे घायलों को बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने घटना की जानकारी यात्रियों के परिजनों को भी दे दी है।