बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल के कैरम बोर्ड उद्घाटन पर सोशल मिडिया पर बवाल

4

जब देश का प्रधानमंत्री हर फ्लाईओवर से लेकर मोबाइल ऐप तक खुद फीता काटते हो, तब नीचे के नेताओं को क्या मिलेगा? इसी सवाल का जवाब खोज लिया है पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने, जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक कैरम बोर्ड का उद्घाटन कर डाला। जी हां, जहां देश की राजनीति मेट्रो, बुलेट ट्रेन और डिजिटल इंडिया जैसे भारी भरकम प्रोजेक्ट्स के उद्घाटनों में उलझी है, वहीं अग्निमित्रा जी ने मोहल्ले के बच्चों के लिए गोटियाँ सजा दीं और फीता भी खुद ही काट दिया।

इस कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने चुटकी ली कि “मोदी जी ने तो हर बड़ा उद्घाटन खुद कर लिया, अब विधायक जी को कैरम बोर्ड से ही संतोष करना पड़ेगा!”

कई लोगों ने व्यंग्य करते हुए पूछा कि अगला उद्घाटन लूडो की गोटियों या पकोड़े के तवे का तो नहीं होगा? ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, न्यू इंडिया में अब नेतागिरी भी माइक्रो लेवल पर हो रही है मेक इन इंडिया से अब प्ले इन इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं!

एक दूसरे यूजर लिखते है ”आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कैरम बोर्ड का उद्घाटन किया। ऐसे देश में जहां प्रधानमंत्री किसी और के लिए उद्घाटन करने के लिए कुछ नहीं छोड़ते, अग्निमित्रा मैडम ने अपने लिए एक नई जगह बनाई है।

जहां एक तरफ समर्थक इसे ग्रासरूट लेवल पर युवाओं को जोड़ने की कोशिश बता रहे हैं, वहीं विपक्ष ने इसे पब्लिसिटी स्टंट और सत्ता के नशे में खोई प्राथमिकता करार दिया है। किसी ने तंज कसते हुए कहा, ये इनॉगरेशन नहीं, लोकतंत्र का लाइट वर्जन है!

तो सवाल ये उठता है क्या अब हर गली, हर नुक्कड़ पर उद्घाटन की राजनीति होगी? और क्या हमारे नेता अब चाय की केतली से लेकर कैरम बोर्ड तक सबका फीता काटेंगे?