17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, सुरक्षा...

भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

13

पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

एयरपोर्ट पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। टोल बैरियर से लेकर टर्मिनल गेट तक कई स्तरों पर गहन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी तैनात कर दिया गया है, जो स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 24 घंटे गश्त कर रही है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए किसी भी स्तर पर सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है। सभी कर्मचारियों को 24×7 सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा सख्ती के बीच शुक्रवार को एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिली। देहरादून से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत अन्य शहरों को जाने वाली सभी उड़ानों में एक भी सीट खाली नहीं थी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों और हालात के मद्देनजर लोगों का यात्रा रुझान बढ़ा है।

स्थानीय निवासी दीपक फर्सवाण ने बताया कि उनके दो परिचितों को मुंबई जाना था, लेकिन दिनभर प्रयास के बावजूद उन्हें कोई सीट नहीं मिल पाई। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के चलते यात्री संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे सभी फ्लाइटें फुल चल रही हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षाकर्मियों को दें। फिलहाल देहरादून एयरपोर्ट पर हर स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड में है।