मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ, बसों को दिखाई हरी झंडी

3

उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा का औपचारिक शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। देहरादून के ट्रांजिट कैंप से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों की बसों को रवाना किया। इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तीर्थयात्रियों को पारंपरिक गढ़भोज का स्वाद भी चखाया गया। इसमें भड्डू की दाल और भात खास आकर्षण रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है और बदरीनाथ धाम के कपाट कल, यानी 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और राज्य सरकार यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस अपील का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने देशवासियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी तीर्थ यात्रा के कुल बजट का कम से कम 5% स्थानीय उत्पादों को खरीदने में खर्च करें, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। चारधाम यात्रा के इस शुभारंभ ने एक बार फिर राज्य में श्रद्धा, परंपरा और आतिथ्य का संगम प्रस्तुत किया है।