
चारधाम यात्रा 2025 के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हो गया है। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 20 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। इस बार पंजीकरण की प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। 60% रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से होंगे, जबकि 40% रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं को आधार कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य होगा। सरकार ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यात्रा के शुरुआती 15 दिनों तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके अलावा, हरिद्वार, ऋषिकेश और यात्रा मार्गों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या भी बढ़ाई गई है।
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाएं।
- रजिस्टर या लॉगिन (पंजीकरण) पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें।
- मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, राज्य और आधार कार्ड डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
चारधाम यात्रा 2025 – कपाट खुलने की तिथियां
- यमुनोत्री और गंगोत्री धाम: 30 अप्रैल 2025
- केदारनाथ धाम: 02 मई 2025
- बद्रीनाथ धाम: 04 मई 2025
- हेमकुंड साहिब: 25 मई 2025
उत्तराखंड सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।