सीएम योगी का बड़ा ऐलान, महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मियों को मिलेगा एक हफ्ते का अवकाश और 10 हजार का बोनस

5

महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार (27 फरवरी) को पुलिस के अभिनंदन कार्यक्रम में महाकुंभ में तैनात पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक हफ्ते के अवकाश का ऐलान किया है, इसके साथ ही 75 हजार पुलिस कर्मियों को महाकुंभ मेडल और प्रस्तुति पत्र देने की बात कही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे जो जवान है उनको फेज वाइज एक हफ्ते का अवकाश दिया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, महाकुंभ की ड्यूटी में जो व्यक्ति भागीदार बने हैं, उन्हें एक सप्ताह का अवकाश मिलेगा. हालांकि सीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये अवकाश मिलेगा लेकिन फेज वाइज मिलेगा. सीएम योगी ने कहा महाकुंभ में 75 हजार जवान ड्यूटी कर रहे थे, उनमें उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, केंद्रीय पुलिस बल, होम गार्ड के जवान और जो भी इस महाकुंभ उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र मिलेगा. इसके साथ ही यहां तैनात पुलिसकर्मियों को 10 हजार का बोनस दिया जाएगा.

पुलिसबल के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का बजट- सीएम योगी

सीएम योगी ने पुलिस के अभिनंदन कार्यक्रम में कहा-” वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैंने उत्तर प्रदेश पुलिसबल की क्षमता को आगे बढ़ते हुए देखा है. मुझे याद है कभी उत्तर प्रदेश गृह विभाग का बहुत साधारण बजट होता था और इस समय अकेले पुलिसबल के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का बजट है. यह वहीं प्रदेश था जहां हर दूसरे दिन दंगे होते थे.”

इस कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-महाकुम्भ-2025, प्रयागराज की पूर्णाहुति के उपरांत आज यूपी पलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ संवाद किया एवं बड़ा भोज कार्यक्रम में सहभाग किया. हमारे सुरक्षा बल के कर्मठ कार्मिकों के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि जितनी बड़ी ‘चुनौती’ थी, उतनी ‘ऊंची चोटी’ पर महाकुम्भ-2025 का आयोजन पहुंचा है. सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में सहयोगी सभी प्रतिबद्ध पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को हृदय से बधाई!”

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि भोज किया. इससे पहले दिन में सीएम योगी महाकुंभ में तैनात सफाई कर्मियों के साथ दिन में लंच किया था.