17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड रोडवेज बसों में लगेगा जीपीएस और ऑनलाइन कैमरा, सख्त निगरानी की...

उत्तराखंड रोडवेज बसों में लगेगा जीपीएस और ऑनलाइन कैमरा, सख्त निगरानी की तैयारी

66

उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बसों की सुरक्षा और संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सभी बसों में जीपीएस डिवाइस और ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे बसों की निगरानी एक ही कंट्रोल रूम से की जा सकेगी।

परिवहन निगम की एमडी रीना जोशी ने बताया कि यह योजना जल्द लागू होगी, और इसके लिए तकनीकी कंपनियों से बातचीत शुरू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था से बसों का निर्धारित रूट से संचालन सुनिश्चित होगा, जिससे माइलेज सुधरेगा और अनावश्यक रूट डाइवर्जन रोका जा सकेगा।

क्या होंगे फायदे?

  • बसों की ट्रैकिंग: जीपीएस से बसों की रियल-टाइम लोकेशन ट्रैक की जाएगी।
  • सुरक्षा में सुधार: सीसीटीवी कैमरों से बसों में होने वाली घटनाओं पर सीधी नजर रखी जा सकेगी।
  • शिकायतों में कमी: सवारियों की शिकायतों को त्वरित समाधान मिलेगा।
  • ड्राइवर-कंडक्टर का अनुशासन: स्टाफ पर निगरानी बढ़ेगी, जिससे वे बेहतर सेवा दे सकेंगे।

परिवहन निगम जल्द ही सक्षम कंपनियों का चयन कर बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू करेगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और रोडवेज सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।