महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में निशाना साधते हरियाणा के शूटर सरबजोत सिंह पर सबकी निगाहें थीं। 10 मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। सरबजोत सिंह, जो पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीत चुके हैं, देहरादून की शूटिंग रेंज से बेहद प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, “ऐसी बेहतरीन शूटिंग रेंज देश में कहीं और देखने को नहीं मिलती।” उनकी इस सराहना को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
सोमवार को खेलेंगे फाइनल
हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रहे सरबजोत सिंह सोमवार को 10 मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा का फाइनल खेलेंगे। उन्होंने कहा, “दिल्ली और भोपाल की शूटिंग रेंजें भी अच्छी हैं, लेकिन देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज सबसे बेहतरीन लगी।”
देश के शूटिंग भविष्य पर सरबजोत की राय
सरबजोत का मानना है कि भारत में शूटिंग का भविष्य उज्ज्वल है और उत्तराखंड से भी अच्छे खिलाड़ी उभर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, लेकिन वह अब भी अपनी साधारण दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं चाहते। उनका पूरा ध्यान अपने खेल पर है।
त्रिशूल शूटिंग रेंज की तारीफ के मायने
सरबजोत सिंह की भागीदारी और शूटिंग रेंज की तारीफ राष्ट्रीय खेलों के लिए बड़ी बात मानी जा रही है। इस रेंज के तकनीकी सलाहकार अरुण सिंह ने कहा, “सरबजोत सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी यहां खेलकर इसकी सराहना कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
देहरादून की यह अत्याधुनिक शूटिंग रेंज भारतीय शूटिंग के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।