17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime मुकेश अंबानी का बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 4.49 लाख की...

मुकेश अंबानी का बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 4.49 लाख की ठगी, एफआईआर

34

साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और अनोखा मामला पेश किया है। वाराणसी में एक व्यापारी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी बनकर कॉल किया गया और उसे 500 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने का प्रस्ताव देकर 4.49 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित सर्वेश कुमार चौबे ने इस संबंध में लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई ठगी?

सर्वेश ने बताया कि फेसबुक मैसेंजर पर उन्हें एक महिला का बधाई संदेश मिला। महिला ने खुद को सीबीआई अधिकारी मोहिता शर्मा बताते हुए कहा कि वह सरकार के विशेष कार्य के तहत मुकेश अंबानी के साथ जुड़ी हुई है। इसके बाद उन्हें “कौन बनेगा करोड़पति” में 4.70 करोड़ रुपए जीतने की झूठी जानकारी दी गई।

इसके बाद सर्वेश को पूर्वांचल में 500 करोड़ के अस्पताल में साझेदार बनने का प्रस्ताव दिया गया। कॉल के दौरान ठगों ने मुकेश अंबानी से बात कराने का नाटक किया। बातचीत के दौरान अलग-अलग लोग उनसे ओटीपी मांगते रहे। हर बार ओटीपी साझा करने पर उनके खाते से पैसा कटता गया।

ठगों ने सर्वेश को बैंक खाते में 7 लाख रुपए रखने की सलाह दी और कॉल न उठाने पर सीबीआई का नाम लेकर धमकी दी। इतना ही नहीं, ठगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैसे बड़े नामों का भी उल्लेख किया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

लालपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर सेल को सूचना दी गई है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और अनजान नंबरों से आई कॉल या मैसेज पर भरोसा न करने की सलाह दी है।

यह घटना साइबर अपराधियों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाती है और लोगों को सतर्क रहने का संकेत देती है।