17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh RILAGM2024: मुकेश अंबानी ने बता दिया अपना ‘ड्रीम’, कुछ सालों में यहां...

RILAGM2024: मुकेश अंबानी ने बता दिया अपना ‘ड्रीम’, कुछ सालों में यहां होगी रिलायंस

30

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज सालाना जनरल मीटिंग हो रही है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी की एजीएम पर शेयर मार्केट के साथ-साथ 35 लाख निवेशकों की भी करीबी नजर है। आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी हरेक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड की 5 सितंबर को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी और दुनिया की 45वीं सबसे बड़ी कंपनी है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 250 बिलियन डॉलर यानी 21 लाख करोड़ रुपए के करीब है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज को ग्लोबल लेवल पर कहां देख रहे हैं.

बोनस शेयर देगा रिलायंस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड 5 सितंबर को हरेक शेयर पर एक बोनस शेयर देने पर विचार कर सकता है। रिलायंस के 35 लाख से अधिक निवेशक हैं।

रिलायंस के शेयर का इतिहास

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक जनवरी, 2000 से अपने शेयर की फेस वैल्यू स्प्लिट नहीं की है। हालांकि कंपनी 26 नवंबर, 2009 से दो बार बोनस शेयर जारी किया है। कंपनी ने दोनों बार 1:1 रेश्यो के साथ बोनस शेयर जारी किया है। कंपनी ने आखिरी बार 7 सितंबर, 2017 की एक्स-डेट के साथ बोनस की घोषणा की थी।

रिलायंस का शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगा। कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी। कंपनी की ओर से एक्सचेंजों में दी गई जानकारी में यह बात सामने आई। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी। इस बाबत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी।

टॉप 30 में शामिल होगी रिलायंस

मुकेश अंबानी ने कहा कि निकट भविष्य में रिलायंस दुनिया की टॉप 30 कंपनियों में शामिल होगी। रिलायंस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप करीब 2.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है। रिलायंस ने 2024 में ₹3,643 करोड़ से अधिक राशि R&D पर खर्च की।

जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर

मुकेश अंबानी ने कहा कि एआई का फायदा सबको मिलना चाहिए। यह महंगे उपकरणों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। समाज के हर वर्ग की एआई तक पहुंच होनी चाहिए। इसके लिए में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा करता हूं। यह दिवाली से शुरू होगा। इसमें 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।

जियो नेटवर्क पर चलता है दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। अकेले जियो के नेटवर्क पर दुनिया का 8 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक चलता है। यह आंकड़ा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विकसित बाजारों सहित सभी प्रमुख वैश्विक ऑपरेटरों से अधिक है। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्राहक आधार और डाटा उपयोग लगातार बढ़ रहा है।

पिछले साल 1.7 लाख नई नौकरियां दी

मुकेश अंबानी ने रिलायंस में नौकरी में कटौती की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने 1.7 लाख नई नौकरी दी है। इसी के साथ उसके कर्मचारयों की संख्या बढ़ कर साढ़े छह लाख से भी अधिक हो गई है।

रिलायंस रिटेल का परफॉरमेंस

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है और दुनिया में भी तेजी से अपनी पोजीशन मजबूत कर रही है। रिलायंस रिटेल स्टोर्स के हिसाब से दुनिया की टॉप 5, मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10, कर्मचारियों के हिसाब से टॉप 20 और रेवेन्यू के हिसाब से टॉप 30 कंपनियों में शामिल है।

जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ब्रेन जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।

न्यू एनर्जी बिजनस

मुकेश अंबानी ने कहा कि न्यू एनर्जी बिजनस की खास अहमियत है। यह भारत को एनर्जी सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। देश की इकॉनमी तेजी से बढ़ रहा है और उसकी ऊर्जा जरूरतें भी बढ़ रही हैं। देश में अगले 10 साल में एनर्जी की डिमांड दोगुना होने की उम्मीद है।

जामनगर बनेगा न्यू एनर्जी बिजनस का हब

रिलायंस ग्रीन और क्लीन एनर्जी में भारत को लीडर बनाना चाहती है। हम टाइमलाइन के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं। साल 2025 तक जामनगर हमारे न्यू एनर्जी बिजनस का हब बन जाएगा। यह दुनिया में अपनी तरह का अकेला सेंटर होगा।

Reliance Industries Share Price: रेकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार आज रेकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। बीएसई 349 अंक की तेजी के साथ 82,134.61 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 25,150 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.51% की तेजी के साथ 3040.85 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसमें दो फीसदी से अधिक तेजी आई।

इसी साल शुरू होगा सोलर फोटो-वोल्टेइक मॉड्यूल का प्रॉडक्शन

अंबानी ने कहा कि सोलर फोटो-वोल्टेइक मॉड्यूल का प्रॉडक्शन इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा। उसके बाद इंटिग्रेटेड प्रॉडक्शन फैसिलिटीज का पहला चरण पूरा हो जाएगा। इसमें मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वैफर, इग्नॉट और पॉलिसिलिकॉन शामिल है। इसकी शुरुआती सालाना क्षमता 10 गीगावॉट है।

न्यू एनर्जी बिजनेस से 5-7 साल में O2C जितनी कमाई

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस का न्यू एनर्जी कारोबार चालू होने के 5 से 7 वर्षों में ही उतनी कमाई करने लगेगा, जितनी हमारा ऑयल टू कैमिकल बिजनेस करता है। कंपनी ने कच्छ में बंजर भूमि को पट्टे पर लिया है। इस बंजर भूमि में अगले 10 वर्षों में लगभग 150 अरब यूनिट बिजली पैदा होगी। जो भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं के लगभग 10% के बराबर होगी।

रिलायंस का अगला ग्रोथ इंजन कब आएगा

मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल के अंत तक हम अपने सौर फोटो-वोल्टाइक (PV) मॉड्यूल का उत्पादन शुरू कर देंगे। अगली तिमाहियों में, हम अपनी एकीकृत सौर उत्पादन सुविधाओं का पहला चरण पूरा कर लेंगे। इसमें मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर, इंगोट और पॉलीसिलिकॉन शामिल हैं, जिनकी शुरुआती वार्षिक क्षमता 10 गीगावॉट है। हमने जामनगर में 30 गीगावॉट वार्षिक क्षमता वाली एक एकीकृत उन्नत रसायन-आधारित बैटरी विनिर्माण सुविधा का निर्माण शुरू कर दिया है। अगले साल की दूसरी छमाही तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। बायो-एनर्जी कारोबार तेजी से विस्तार कर रहा है और 2025 तक 55 ऑपरेटिंग कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट तक पहुंच जाएगा, जिससे किसान अन्ना दाता से ऊर्जा दाता बन जाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में 30,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी न्यू एनर्जी बिजनेस में ₹75,000 करोड़ तक के निवेश के लिए तैयार हैं।