नई दिल्ली- वैदिक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली को देखकर उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और आचरण के बारे में बताया जा सकता है. व्यक्ति की राशि के अनुसार भी उसके बारे में बता सकते हैं. 12 राशियों का स्वामी ग्रह भी अलग-अलग होते हैं. जो भाग्य और दुर्भाग्य का कारण बनते हैं. जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन औऱ भोलेनाथ किन-किन राशियों के जातकों पर है मेहरबान.
मेष राशि– आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है. इस राशि के जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ मिलेगा. आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. सही दिशा में मेहनत करेंगे जिससे ज्यादा काम निपटा लेंगे. आज आपको किसी संस्था द्वारा सम्मानित किया जा सकता है. नौकरीपेशा वालों का आज प्रमोशन हो सकता है. सामाजिक कार्यों के लिए पड़ोसी आपकी तारीफ कर सकते है. आपके मन में बिजनेस को लेकर नएनए विचार आएंगे.
वृष राशि- आज अचानक धन लाभ हो सकता है. जिससे आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. अगर आप कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहें है, तो राहुकाल देखकर ही खरीदें। घर में खुशियों का आगमन होगा. आज आपकी व्यावहारिक प्रवृति को देखकर लोग आपकी प्रशंसा करेंगे. भाईयों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है.
मिथुन राशि- आज किस्मत आपके साथ रहेगी। कारोबार में आ रही दिक्कतें आज समाप्त हो जायेगी। धनलाभ के नये रास्ते नजर आयेंगे। अगर आज घर में किसी पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो सभी को दावत दें। आज किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी, जो आपको बिजनेस में काफी फायदा कराएगा। आज दूसरों से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करें, लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे। जिससे आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। आज आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है। बच्चे खेल कूद में व्यस्त रहेंगे।
कर्क राशि- आज का दिन फायदेमंद रहेगा. बिजनेस को लेकर आपको कोई अच्छी डील मिलेगी। कॉलेज में दोस्तों के साथ हंसीमजाक होगा साथ ही कहीं पार्टी करने जाएंगे. इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ईमेल आएगा. छात्र अपने करियर को लेकर सोच विचार करेंगे, किसी अनुभवी की सलाह भी लेंगे. आज आपका स्वास्थ्य़ पहले से बेहतर रहेगा. नया घर लेने के लिए आज आप किसी प्रॉपर्टी डीलर से बात फाइनल करेंगे. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे रिश्ते आयेंगे.
सिंह राशि- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज कोई व्यक्ति आपके करियर के लिए खास हो सकता है. इस राशि के नवविवाहित आज समारोह में जाएंगे. जहां किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मिलकर मन प्रसन्न हो जायेगा. किसी नये व्यापार में मातापिता की राय कारगर साबित होने वाली है. स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा. हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं. आज आपको कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त होने वाला है, जिसका इंतजार आप लम्बे समय से कर रहे थे.
कन्या राशि- आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे. आपका मानसम्मान लोगों में पहले से ज्यादा बढ़ेगा. आज जॉब में प्रमोशन के चांस बन रहे है. ऑफिस में आज सहकर्मियों के साथ अंडर स्टेंडिंग बढ़ेगी। आज किसी बिजनेस डील के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. धन लाभ के आसार बन रहे हैं.
तुला राशि- आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है. आज आप अपनी प्रतिभा को सही ढ़ग से निखार पाएंगे. आज राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छे परिणाम लेकर आने वाला रहेगा. आज आप बड़ी से बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाल लेंगे. आज अपने स्वास्थ्य का सही ढंग से ध्यान रखें. किसी डाक्टर की सलाह से ही आगे बढ़े. आज कोई सरकारी अधिकारी आपके जमीन से जुड़े मसलों को हल करने में आपकी मदद करेगा. कानूनी मसलों को हल करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है.
वृश्चिक राशि- आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपकी कोई खास इच्छा पूरी होगी. दूसरे शहर रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे है. आज किसी अपरिचित व्यक्ति से बिना वजह ना उलझे. आज प्रियजनों के साथ किसी बात को लेकर विचार विमर्श करेंगे, किसी समस्या का समाधान मिलेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करें. आज किसी दोस्त के साथ पार्टी में जाएंगे. घर में नन्हें मेहमान के आने से उत्सव जैसा माहौल बना रहेगा.
धनु राशि- आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. छोटे बच्चों को आज पिता से कोई गिफ्ट मिल सकता है. आज घरवालों के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. आज बिजनेस में बढ़ोत्तरी के चांस हैं. परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते है. शाम को दोस्तों के साथ पार्टी करने जा सकते हो.आपके व्यापार में दो गुना वृद्दि हो सकती है. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. महिलाएं आज ऑनलाइन कोई डिस बनाना सीखेंगी. वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े वकील से सलाह मिलेगी.
मकर राशि- आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है. आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे. आज ऑफिस के कार्यों में आपका मन लगेगा. अगर आज किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वह आज समय से पहले पूरा कर लेंगे, लेकिन पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है. किसी नये कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आज का दिन शुभ है. लवमेट के लिए आज रिश्ते में मिठास भरने का दिन है.
मीन राशि- आज का दिन बेहतरीन रहेगा. किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेनदेन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांचपड़ताल जरूर कर लें. आज किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करें. इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं. दोनों के बीच में सामंजस्य बना रहेगा. नियमित योग करने से आज आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा.
कुंभ राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं। आज आपको कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए, धैर्य के साथ काम करें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा। स्वास्थ्य आज पहले से ज्यादा फिट रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लवमेट आज कहीं घूमने जाएंगे।