17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पत्नी से कहा-सुनी होने पर, पति ने ससुराल जाकर खुद को पेट्रोल...

पत्नी से कहा-सुनी होने पर, पति ने ससुराल जाकर खुद को पेट्रोल से लगाई आग

24

हल्द्वानी शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल हल्द्वानी के तीनपानी इलाके में ससुराल में पत्नी से कहा-सुनी के बाद गुस्साए युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली. ससुरालियों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे एसटीएच में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर युवक को आइसीयू में रखा गया है. पुलिस ने युवक के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नीलांचल कॉलोनी निवासी युवक की शादी चार महीने पहले तीनपानी क्षेत्र से हुई है. अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि छह दिन पहले उसकी मां की तबीयत खराब हुई थी. मां ने पत्नी से दाल बनाने को कहा. इस पर पत्नी नाराज हो गई और अपने कमरे में जाकर बैठ गई. पत्नी ने फोन कर मायके से अपने भाई को बुला लिया और उसके साथ चली गई. पिछले तीन दिन से वह पत्नी को मनाने के लिए ससुराल के चक्कर काट रहा था. शनिवार दोपहर एक बजे वह पत्नी को लेने गया था लेकिन उसने आने से मना कर दिया. साले ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़ककर आग लगा ली. इधर, कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि युवक ने अपने ऊपर खुद आग लगाई है. घायल युवक और उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए हैं. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार वह करीब 50 प्रतिशत झुलस गया है.