17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh CCI ने अदानी पावर द्वारा लैंको अमरकंटक पावर के 100 प्रतिशत अधिग्रहण...

CCI ने अदानी पावर द्वारा लैंको अमरकंटक पावर के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दी

20

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अदानी पावर लिमिटेड द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

अदानी समूह का एक हिस्सा, अदानी पावर लिमिटेड (एक्‍वायरर), भारत के कानूनों के तहत निगमित कंपनी है। एक्‍वायरर भारत में ताप बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है। एक्‍वायरर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में अपने ताप बिजली संयंत्र चलाता है। अदानी समूह एक वैश्विक एकीकृत बुनियादी ढांचा कंपनी है, जो प्रमुख उद्योग क्षेत्रों – संसाधन, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा में कारोबार करती है।

लैंको समूह का एक हिस्सा, लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (टारगेट), भारत में ताप बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है। टारगेट वर्तमान में दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (आईबीसी) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रहा है।

प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहणकर्ता द्वारा टारगेट की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है।सीसीआई के विस्तृत आदेश का पालन किया जाएगा।