प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के प्रति अपना समर्थन देने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को धन्यवाद दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह जी-20 की भारत की अध्यक्षता के प्रति समर्थन देने के लिए फ्रांस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों सहित वैश्विक नेताओं को धन्यवाद दिया है। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,‘‘ धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्त इमैनुएल मैक्रॉन! मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान आपसे गहराई से परामर्श करने को उत्सुक हूं, क्योंकि हम व्यापक रूप से मानवता को समग्र रूप से प्रभावित करने वाले मुद्दों पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करने के लिए काम करते हैं।”
Thank you, my dear friend @EmmanuelMacron! I look forward to consulting you closely during India's G20 Presidency, as we work to focus the world's attention on the issues that affect humanity as a whole. https://t.co/nolvLwuYln
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2022
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बधाई ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर कहा,‘‘ आपका समर्थन महत्वपूर्ण है। जापान ने वैश्विक कल्याण में बहुत योगदान दिया है और मुझे विश्वास है कि विश्व विभिन्न मोर्चों पर जापान की सफलताओं से सीखता रहेगा। एटकिशिदा230।” मोदी ने इसी तरह स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के बधाई संदेश के जवाब में मोदी ने उनकी शुभकामनाओं और उनके उदार शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया और ट्वीट किया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बधाई ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया;
モディ首相 @narendramodi、インドのG20議長国就任にお祝い申し上げます🇯🇵🇮🇳 来年のG7議長として、国際社会が直面する諸課題への取組において、モディ首相と緊密に協力していくことを楽しみにしています。 https://t.co/dTmA9rCVKI
— 岸田文雄 (@kishida230) December 1, 2022
भारत की जी-20 अध्यक्षता पर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ की शुभकामनाओं के जवाब में, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके उदार शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया और ट्वीट किया;
Gratitude for your kind works Mr. @sanchezcastejon. Fully endorse your views on collectively working to mitigate challenges of the present to leave a better planet for the coming generations. https://t.co/iSadfoJAJM
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी धन्यवाद करते हुए मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘धन्यवाद एट अमेरिका के राष्ट्रपति आपका बहुमूल्य समर्थन भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए शक्ति का स्रोत होगा। यह महत्वपूर्ण है कि हम सब मिलकर एक बेहतर दुनिया का निर्माण करें। बाइडेन ने भारत को जी20 की अध्यता संभालने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया था, ‘‘ भारत अमेरिका का एक मजबूत भागीदार है, और मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए तत्पर हूं। साथ मिलकर हम जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी साझा चुनौतियों से निपटते हुए सतत और समावेशी आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाएंगे। ”
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के बधाई संदेश के जवाब में, पीएम मोदी ने उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया;
Thank you Mr. @CharlesMichel. Looking forward to your active participation as we collectively work towards furthering global good. https://t.co/xWxYc34eYG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जी-20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को भी धन्यवाद दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
Thank you @POTUS. Your valued support will be a source of strength for India’s G-20 Presidency. It is important we all work together to build a better planet. https://t.co/FbGQ3WHCza
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2022