17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ”निमकी मुखिया की दादी” रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में...

”निमकी मुखिया की दादी” रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में निधन…

7
 
फिल्म और टेलिविजन की दुनिया में मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। ‘निमकी मुखिया’ में अपने दादी के रोल से घर-घर में फेमस रीता भादुड़ी का निधन आज 17 जुलाई की सुबह हो गया। उनकी उम्र 62 साल थी और पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। उनके निधन की जनकारी एक्टर शिशिर शर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट करके दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि रीता भादुड़ी अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंत‍िम संस्कार 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जाएगा। हमें काफी दुख है कि हमने एक शानदार इंसान को हमारे बीच से खो दिया… हम सबके लिए वह मां की तरह थीं, हम आपको मिस करेंगे मां।’

सूत्रों की मानें तो रीता काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थीं। रीता हालिया शो “निमकी मुखिया’ के अलावा ‘अमानत’, ‘कुमकुम’, ‘छोटी बहू’, ‘हसरतें’ जैसे कई शोज़ में अहम भूमिका में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी सीरियलों के अलावा ‘जूली’, ‘अनुरोध’, ‘फूलन देवी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘बेटा’, ‘लव’, ‘रंग’, “दलाल’, ‘तमन्ना’ और ‘मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है उन्हें उनके हालिया शो ”निमकी मुखिया” में उनके किरदार के लिए काफी पसंद किया जा रहा था।
 ये भी देखें-