नई दिल्ली। राजस्थान में महिला स्वास्थ्यकर्मियों की बंपर वैकेंसी निकली है। डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने 5602 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। चयनित उम्मीदवार को हर महीने सैलरी के तौर पर 18, 500 रुपए दिए जाएंगे। इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार rajswasthya.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि अप्लाई करने से पहले यहां जरूरी जानकारी पढ़ लें-
योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास करना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास एएनएम या स्वास्थ्य कर्मचारी का कोर्स किया होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बी ग्रेड नर्स के तौर पर भी रजिस्टर होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होनी जरूरी है।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी वर्ग- 500 रुपए
एससी/एसटी/पूर्व कर्मचारी- 300 रुपए
विधवा/ तलाकशुदा महिला- 250 रुपए
आवेदन की आखिरी तारीख– 23 जुलाई 2018
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर जाएं
http://rajswasthya.nic.in/1363%20Dt18.06.2018.pdf
http://rajswasthya.nic.in/1362%20Dt18.06.2018.pdf