यूक्रेन संकट पर फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों और पीएम मोदी के बीच हुई बात, जल्द से जल्द शांति का आह्वान

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने फोन पर बातचीत में यूक्रेन के खिलाफ “रूसी आक्रमण” पर बातचीत की और सहमति जताई कि दोनों पक्षों के बीच जल्द से जल्द युद्धविराम हो। भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने मोदी-मैक्रोन वार्ता के एक दिन बाद बुधवार को रीडआउट से बातचीत में यह बात कही। इसने कहा कि दोनों शीर्ष नेताओं ने यूक्रेन में मानवीय संकट गंभीर चिंता का विषय है। विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस संकट पर ठोस रूप में अपनी बात रखने पर सहमति व्यक्त की। यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार को गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की दुखद मौत भी चर्चा में रही।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीय छात्र की मौत पर दुख प्रकट किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन चंद यूरोपीय नेताओं में से हैं जो यूक्रेन में संकट को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कूटनीति में लगे हुए हैं। फ्रांसीसी दूतावास ने कहा, “फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर गंभीरता व्यक्त की और इस पर सहमति जताई कि रूस और यूक्रेन के बीच जल्द से जल्द समझौता हो जाए। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी बयान जारी किया गया। कहा गया कि पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बातचीत में इस पर सहमति जताई कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो और दोनों देशों में शांति कायम हो सके।