17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेगी वैक्सीन

23

देश में मार्च महीने से 12 से 15 साल तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एनके अरोड़ा ने यह जानकारी दी। इससे पहले 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम इसी महीने की 3 तारीख को शुरू हुआ था।

गौरतलब है कि इस वक्त 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। एनटीएजीआई ने जनवरी के अंत तक 15 से 18 साल के सभी 7.4 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य रखा है ताकि फरवरी में उन्हें दूसरी डोज दी जा सके। इसके बाद मार्च की शुरुआत से 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।