चौहरा हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

2

रूद्रपुर। पुलिस को नानकमत्ता में हुए चौहरा हत्याकांड में सफलता मिल गई। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफतार कर घटना का खुलासा किया। एक आरोपी फरार है। पुलिस ने नगदी भी बरामद की। सोमवार को डीआईजी नीलेश आंनद भरणे और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया 30 दिसंबर को ग्राम सिद्धानवदिया के पास 2 शव पड़े मिले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिए। दोनों की अंकित रस्तोगी उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता उम्र करीब 28 वर्ष व उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी करवा शाही जिला बरेली उम्र 21 वर्ष के रूप में हुयी। बाद में पुलिस मृतक अंकित के घर पहुंची तो घर के अन्दर अंकित रस्तोगी की माता आशा देवी पत्नी शिवशंकर रस्तोगी उम्र 55 वर्ष व नानी सन्नो देवी पत्नी स्व हजारा सिंह निवासी शाही जिला बरेली उम्र 75 वर्ष के शव बरामद हुये। उन्होंने बताया कि गले भी धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या की गयी थी।

पुलिस ने बताया कि रानू रस्तोगी नानकमत्ता,विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल सुभाष कालोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल वाहन कार बैगनार व लूटे गये 35,000/- रुपये बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि सचिन सक्सेना खटीमा फरार है। रानू रस्तोगी मृतक अंकित रस्तोगी का मित्र था जो कि लगातार मृतक के सम्पर्क में रहता था व घर में आना जाना व घर की स्थिति से बाखूबी वाकिफ था। रानू रस्तोगी की मुलाकात सचिन सक्सेना से हुई। जो कि शातिर किस्म का गैंगस्टर अपराधी है इनके द्वारा अपने दो अन्य साथियों विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा के साथ मिलकर आपराधिक षड्यन्त्र 28 को रचा। इसके बाद मृतक के घर पर पहुचें व मृतक की माँ आशा देवी व नानी सन्नो देवी की हसिये से गले रेतकर निर्मम हत्या करते हुए दुकान से करीब 40,000/- रुपये लूट लिया। टीम में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी,एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट,निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू प्रभारी सितारगंज,एस आईअशोक कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार, महिला एसआईमंजू पंवार, पंकज कुमार चौकी इंचार्ज लालपुर, कैलाश तोमक्याल, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डेय, विद्यादत्त जोशी (थानाध्यक्ष आईटीआई, कमाल हसन (प्रभारी एडीटीएफ) आदि शामिल रहे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा समेत अन्य मौजूद थे।