पंजाब, हरियाणा के बाद अब हरिद्वार पहुंचा किसानों का मोर्चा, सड़कों पर लगाया जाम
देश के किसान पिछले कई महीनों से पश्चिमी राज्यों में धरना प्रदर्शन कर रहे है, पर ना किसान केंद्र सरकार से शांतिपूर्ण वार्ता करना चाहते हैं और ना केंद्र सरकार ने किसानों से बैठकर बातचीत करने की कोशिश की। इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को हरिद्वार के शांतिकुंज के पास धरना प्रदर्शन किया।
किसानों ने शांतिकुंज में भारी संख्या में पहुंचकर एसएसपी कार्यालय को घेर लिया, जिसके चलते जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे सड़क पर ही बैठ गए। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण हरिद्वार के शांतिकुंज में काफी लंबा जाम रहा।
लोगों को कई घंटे जाम में फंसा रहना पड़ा। किसान एसएसपी कार्यालय के बाहर गन्ना भुगतान और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। काफी समय बाद पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद किसानों ने सड़क को खाली किया।