500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट का मेडिकल कालेज में हुआ लोर्कापण

0

500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट

500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट का लोर्कापण मेडिकल कालेज बस्ती के चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली में स्थापित केंद्रीय परिवहन और जल मार्ग, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से पहले मेडिकल क्षेत्र में दो हजार से तीन हजार मीट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यकता थी परंतु कोरोना की दूसरी लहर में अचानक से 8000 मीट्रिक टन से अधिक की डिमांड बढ़ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार इस मांग को पूरा करने के लिए दिन-रात एक करके आक्सीजन की उपलब्धता कराई गई। एयरफोर्स तथा रेलवे का सहयोग लेते हुए देश के कोने-कोने में आक्सीजन पहुंचाई गई। कोरोना काल में डाक्टर, स्टाफ, उपकरण, दवाएं तथा मशीनों की मांग बढ़ने पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराना सरकार के लिए एक चुनौती थी। प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया।
उन्होंने फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड केरल (फैक्ट) के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कहा कि इसी के सहयोग से बस्ती मेडिकल कालेज में आक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ है।

 

सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केे प्रयास से जनपद में पांच आक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। जिला अस्पताल के बाद मेडिकल कालेज में भी आक्सीजन प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है।
इसका लाभ बस्ती समेत आसपास के जिलों को मिलेगा।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा
कि कोरोना काल में जिला प्रशासन, डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान किया है,
जिसके कारण कोरोना नियंत्रित हो सका है।
आक्सीजन की किल्लत अब नहीं होगी। फैक्ट के प्रबंध निदेशक किशोर रुंगटा ने कहा
कि आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए देश के कई हिस्सों में आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि आक्सीजन प्लांट से मेडिकल कालेज में इलाज कराने वाले लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. मनोज कुमार, सीएमओ डा. अनूप कुमार,
सीएमएस डा. सोमेश श्रीवास्तव,
प्रशासनिक अधिकारी डा. अनिल यादव, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, महेश शुक्ल, राज कुमार शुक्ल आदि रहे।