दालचीनी से पाएं सुंदरता में निखार | Hindi Health Tips

10

1. Natural Scrub- Epsom salt और दालचीनी पाउडर को मिलाकर बनाए स्क्रब को इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जायेगी।

2. Gold foundation- मेकअप में golden look के लिए थोड़ी सी दालचीनी ..फाउंडेशन या पाउडर में मिलाकर लगाएं

3.Lip Balm- नारियल तेल में दालचीनी पाउडर मिलाकर होंठ पर लगाने से रूखे और फटे होंठ ठीक हो जाएंगे।

4. मुंहासे मिटाए- दालचीनी पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं फिर कुछ देर बाद पानी से धो लें ..इससे चेहरे के मुंहासे खत्म हो सकते हैं

5.Face powder – थोड़े से मक्के के आटे में दालचीनी मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और रंगत पाएं..

देखा आपने साधारण सी दालचीनी.. बिना पार्लर गए ..आपके चेहरे को कैसे निखार सकती है.. तो और भी ऐसे ही healthy beauty tips के लिए देखते रहें…

#Natural_Scrub #golden_look #Gold_foundation #Lip_Balm #Face_powder #drbole #healthy_tips

source