17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य Kashmir पुलवामा दोहराने की साजिश नाकाम

पुलवामा दोहराने की साजिश नाकाम

14

जम्मू कश्मीर के जम्मू बस अड्डे से सुरक्षा बलों ने 7 किलो आईईडी बरामद किया है । सुरक्षा बलों ने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है जिससे एक बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई है । माना जा रहा है की आतंकियों द्वारा भारत को धमकाने की साजिश है जिसे पुलवामा हमले से जोड़ कर देखा जा रहा है । देश अपने शहीद जवानों को आज श्रद्धांजली दे रहा है । ऐसे में बड़ी आतंकि साजिश के नाकाम होने से अतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है । 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आज ही के दिन सीआरपीएफ के जवानो को ले जा रही बस पर एक्सप्लोजिव से भरी एसयुवी से हमला किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ की दो बसों में सवार 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई जवान घायल हुए थे । जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए बड़ी गलती किए जाने की बात कही थी । पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में आतंकी अड्ड़ो को निशाना बनाते हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक कर बदला लिया था ।