नई दिल्ली- ‘मिशन 70’ को सफल बनाने के लिए पूर्व फौजियों की पार्टी दिल्ली के कोने-कोने में पहुंचकर जन संपर्क अभियान चला रही है। अपने इसी अभियान के तहत रविवार को जनता ब्रिगेड पार्टी सरोजनी नगर और नजफगढ़ पहुंची। पूरे जोश और उत्साह के साथ पूर्व फौजियों के दस्ते ने जनता ब्रिगेड पार्टी का उद्देश्य जनता के सामने रखा जो खासकर युवाओं को बेहद पसंद आया। रविवार को अनुशासित सकारात्मक राजनीति के लक्ष्य के साथ जनता के बीच पहुंचे पूर्व सैनिक आम जनता का विश्वास जीतने में पूरी तरह से सफल नजर आए।
वीर वधुओं, समाजसेवियों के लिए भी सीटें रिजर्व
जन संपर्क अभियान के दौरान जनता ब्रिगेड पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चंद आर्य ने बताया कि पार्टी लोगों के बीच अपनी अच्छी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। वहीं उन्होंने पार्टी की सीटों के बंटवारे के बारे में बताते हुए कहा कि पार्टी में 5 से 7 सीटें वीर वधुओं के लिए रखी गई है वहीं 10 से 15 सीटें डॉक्टर, अध्यापक जैसे समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यवसाय के लोगों को दी जाएगी।
अब देखना ये होगा कि पूर्व फौजियों की पार्टी राजनीति में बदलाव लाने में कितनी कामयाब होती है।