Home news Wonders of India: यही है रामायण- महाभारत का नंदनकानन वन

Wonders of India: यही है रामायण- महाभारत का नंदनकानन वन

उत्तराखंड के चमोली में स्थित खूबसूरत Valley of Flowers जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

Most Beautiful wonder of Nature देखने की इच्छा है तो आप उत्तराखंड के valley of Flowers में जा सकते हैं। समुद्र तल से 3962 मीटर की ऊंचाई पर चमोली District में ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है। ये वही जगह है जिसका जिक्र रामायण और महाभारत में नंदकानन के रुप में हुआ है। यहां हर 15 दिनों में पेड़ों पर लगे फूलों के खिलने के बदलते क्रम से पूरी घाटी का रंग बदला सा दिखाई पड़ता है। इसे युनेस्को हेरिटेज में भी शामिल किया गया है। इस फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए nearest Airport Dehradun है।

Exit mobile version