Home news तेलंगाना : राज्य परिवहन निगम की बस हादसा, 40 की मौत, 25...

तेलंगाना : राज्य परिवहन निगम की बस हादसा, 40 की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

तेलंगाना के जगतियाल में आज यानि मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. कोंडागट्टू घाट के पास राज्य परिवहन निगम की बस पलट गई है. इस हादसे में तकरीबन 40 लोगों की मौत हो गई. वहींकरीब 22लोग घायल हादसे में घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल इलाज के लिए ले पहुंचाया गया.

वहीं घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ।

खबर के मुताबिक, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTS) की बस में हादसे के वक्त कुल 62 लोग सवार थे. घटनास्थल पर जगतियाल के डीएम शरत और एसपी सिंधु शर्मा भी पहुंच गए हैं। जिसके बाद उन्होंने बताया कि घायलों की तादाद अभी और बढ़ सकती है.

जानकारी के मुताबिक, बस कोंडागट्टू के हनुमान मंदिर से जगतियाल जा रही थी. सड़क पर ढलान थी. इसी सड़क पर मोड़ते समय बस के ब्रेक फेल हो गए और बस घाटी में गिर गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, खाई में गिरने से पहले बस चार बार पलटी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का आदेश दिया है.

Exit mobile version