Home news न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये 7.3 अरब...

न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिये 7.3 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की

न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस से फैली महामारी से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे असर को दूर करने के लिये मंगलवार को 12.1 अरब न्यूजीलैंड डॉलर यानी 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की। न्यूजीलैंड के वित्त मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने माना कि आर्थिक मंदी लगभग तय है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पैकेज में वेतन संबंधी सब्सिडी, कर राहत तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।

यह अर्थव्यवस्था पर महामारी के असर का कुछ कम करेगा। उन्होंने संसद में कहा, ‘‘हम एक ऐसी बाहरी ताकत से लड़ रहे हैं, जो हमारे नियंत्रण से बाहर है और जिसने दुनिया भर में तबाही मचा दी है। हम लड़ने के लिये तैयार हैं।’’ रॉबर्टसन ने कहा कि यह पैकेज राहत को लेकर सरकार का महज पहला कदम है। उन्होंने कहा कि मई में सालाना बजट में अन्य राहतों की घोषणा की जाएगी।

 

Exit mobile version