Home news दक्षिण अफ्रीका में विवाह आयोजकों ने समलैंगिक शादी कराने से किया इनकार

दक्षिण अफ्रीका में विवाह आयोजकों ने समलैंगिक शादी कराने से किया इनकार

दक्षिण अफ्रीका में एक शादी समारोह स्थल ने अपनी ईसाई मान्यताओं के चलते एक समलैंगिक जोड़े का विवाह कराने से इनकार कर दिया है जिसके चलते वहां विवाद पैदा हो गया। दक्षिण अफ्रीका समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला इकलौता अफ्रीकी देश है। दक्षिण अफ्रीका की शाशा ली हीकीस और मेगन वाटलिंग ने कहा कि उन्हें लगा कि उन्होंने अप्रैल 2021 में होने वाली अपनी शादी के लिए बेहतर स्थल चुन लिया है

लेकिन पूछताछ के बाद बेलोफ्टबोस शादी समारोह स्थल के मालिकों ने उन्हें बताया कि वे ईसाई धर्म की मान्यताओं के चलते समलैंगिक विवाह का आयोजन नहीं कर सकते। इनकार के बाद हीकीस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई।

हीकीस ने हाल के दिनों में कहा, आप समझ नहीं सकते कि मैं कितनी दुखी हूं और मेरा दिल कितना टूटा हुआ है कि ऐसे पूर्वाग्रह बने हुए हैं। दोनों के एक दोस्त ने मंगलवार को बताया कि वे कोई कार्रवाई करने पर विचार कर रही हैं। इस घटना से दक्षिण अफ्रीका में विवाद पैदा हो गया है। दक्षिण अफ्रीका इस महाद्वीप में समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला पहला देश है। यहां समलैंगिक विवाह को 2006 में मान्यता दी गई है।

Exit mobile version