Home news रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू, दंगाइयों...

रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू, दंगाइयों के घरों-दुकानों पर चला बुल्डोजर

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद खरगोन प्रशासन एक्शन में आ गया है। दंगाइयों के घरों-दुकानों पर बुल्डोजर चलना शुरू हो गए। सबसे पहले प्रशासन ने छोटी मोहन टॉकीज पर बड़ी कार्रवाई की मौके पर प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। रविवार को हुए दंगे के बाद सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है।

शिवराज ने फिर चालू किया बुल्डोजर, कहा किसी को नहीं छोडूंगाशहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रविवार को रामनवमीं पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सम्प्रदायिक विवाद हो गया था। जिसमे दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना की थी। रात 3 बजे तक अलग-अलग हिस्सों में आगजनी हुई थी। साथ ही गोली लगने से खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी और 10 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। आपको बता दे कि इस मामले पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहले ही कहा था कि सरकार द्वारा ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो पूरे देश के मिसाल बन जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने मिडिया से खास बातचीत करते हुए कहा था, ‘इस हिंसा के बाद मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही पूरा घटनाक्रम सामने आता है, ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बन जाएगी. मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसे किसी सूरत में बदलने नहीं दिया जाएगा.

Exit mobile version