Home news कोरोना वायरस के कारण इजराइली प्रधानमंत्री के मुकदमे की सुनवाई टली

कोरोना वायरस के कारण इजराइली प्रधानमंत्री के मुकदमे की सुनवाई टली

यरुशलम की एक जिला अदालत ने रविवार को ऐलान किया कि वह कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के चलते इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आपराधिक मुकदमे पर सुनवाई दो महीने तक के लिए टाल रही है। नेतन्याहू को कई घोटालों के संबंध में धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को अदालत में पेश होना था।

सरकार ने आपात स्वास्थ्य कदम उठाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी। अदालत ने ऐलान किया कि वह 24 मई तक सुनवाई टाल रही है। नेतन्याहू पर अमीर दोस्तों से महंगे तोहफे लेने और बदले में उन्हें फायदा पहुंचाने का आरोप है। वह आरोपों से इनकार करते रहे हैं।

Exit mobile version