Home news मेलानिया का स्वागत करके खुशी होती, हमने अमेरिकी दूतावास की चिंताओं का...

मेलानिया का स्वागत करके खुशी होती, हमने अमेरिकी दूतावास की चिंताओं का सम्मान किया: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि उन्हें और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सरकारी स्कूल में अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प का स्वागत करके खुशी होती लेकिन उन्होंने इस संबंध में अमेरिकी दूतावास की चिंताओं का सम्मान किया। दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार के लिए यह गर्व की बात है कि मेलानिया राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूल में आएंगी। सिसोदिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘मुझे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सरकारी स्कूल में प्रथम महिला का स्वयं स्वागत करके और उन्हें कक्षाओं के दौरे के दौरान ‘खुशहाली पाठ्यक्रम’ एवं छात्रों पर पड़े इसके सकारात्मक प्रभाव की जानकारी देकर खुशी होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने स्कूल के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रथम महिला के साथ होने के संबंध में कुछ चिंताएं व्यक्त की थीं। हम उनका सम्मान करते हैं। हम तहे दिल से प्रथम महिला का स्वागत करते हैं और हम उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।’’ सिसोदिया ने कहा, ‘‘यह दिल्ली सरकार, दिल्ली के सरकारी अध्यापकों और छात्रों के लिए गर्व की बात है कि प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि शिक्षा क्षेत्र में आप सरकार के किए काम, खासकर ‘हैप्पीनेस’’ कक्षाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है।’’

Exit mobile version