Home Entertainment Bollywood सुपर 30 पर फिर मंडराया खतरा, इस बार गुवाहटी हाई कोर्ट तक...

सुपर 30 पर फिर मंडराया खतरा, इस बार गुवाहटी हाई कोर्ट तक पहुंचा मामला

बॉलीवुड के सुपर हिरो यानी क्रिश ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके असली हीरो आनंद कुमार के कारण फिल्म पर रोक लगाई जा सकती है। दरअसल, बिहार के प्रतिभाशाली मैथमेटिशियन आनंद कुमार के ऊपर बनीं इस बायोपिक से नाराज चार आईआईटी छात्रों ने संस्थान से पढ़कर निकले 2018 बैच के उन छात्रों का नाम मांगा है, जिन्हें आईआईटी में एडमिशन मिला।

रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आनंद कुमार को आईआईटी के चार छात्रों अविनाश बरो, विकास दास, मोंजित डोले और धनीराम तॉ द्वारा फाइल की गई पीआईएल का जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था, जिसका जवाब देने में आनंद कुमार विफल रहे थे।

छात्रों के कानूनी सलाहकार अमित गोयल ने बताया कि फिल्म के टीजर में दिखाए गए तर्क पब्लिवक को गलत संदेश दे रहे हैं और इसमें आनंद कुमार को एक हीरो की तरह पेश किया गया है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक आनंद कुमार गरीब बच्चों को पढ़ाकर आईआईटी में दाखिला लेने में मदद करते हैं। यह फिल्म उनके संघर्ष की कहानी को बयां कर रही है, जो कि गलत है।

Exit mobile version