Home news Entertainment #MeToo पर बोले आयुष्मान, ‘दोनों पक्षों को बेगुनाही साबित करने का अवसर...

#MeToo पर बोले आयुष्मान, ‘दोनों पक्षों को बेगुनाही साबित करने का अवसर मिले’

अभिनेता आयुष्मान खुराना को पिछले तीन दिनों से लगातार बधाईयां मिल रही हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। आयुष्मान कल यानी रविवार को अपनी फिल्म ‘बधाई हो’ के रिव्यू जानने मुबंई के पीवीआर सिटी मॉल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने #MeToo अभियान पर भी अपनी राय दी। आयुष्मान खुराना ने कहा कि यह एक अच्छा अभियान है। इसके तहत दोनों पक्षों को अपनी बात रखने और साबित करने का समान अवसर मिला चाहिए ताकि कोई बेगुनाह इसमें फंस ना जाए।

उन्होंने कहा कि पुरुषों को यह जानने की जरुरत है कि ‘सहमति’ शब्द का मतलब क्या है? आयुष्मान खुराना ने कहा कि हर क्षेत्र या ऑफिस में महिलाओं को सम्मान देने के लिए नियम बनाने चाहिए ताकि किसी भी महिला का शोषण न हो।

आपको बता दें कि आयुष्मान-सान्या स्टारर ‘बधाई हो’ दशहरे पर रिलीज हुई है और एंट्री के साथ ही फिल्म ने धमाल मचा दिया था। बॉक्स ऑफिस पर ‘बधाई हो’ पिछले तीन दिनों में 31 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Exit mobile version